BEST 2 LINE HINDI SHAYARI
कम से कम इतना बता दो ,भूल जाऊं👶 तुम्हे या इंतज़ार करूँ।
तड़प होनी चाहिए किसी को पाने की ,वरना इश्क💖 तो हर कोई करता है।
गुलाब 🌹 तो पुराना रिवाज है मेरी जान ,तुम हमें तोहफे में भरोसा दे देना।
बहुत जरुरी तो नहीं हूँ मै ,पर एक दिन मेरी कमी जरूर महसूस होगी।
एक चेहरा👤 अगर दिल💖 में बस जाये ,तो लाख हंसीन मिले फर्क नहीं पड़ता।
दिल के रिश्ते किस्मत से बनते हैं ,वरना मुलाकात तो हजारों से होती है।
मत देख नफरत भरी निगाहों से ,ये वही चेहरा है जिसे तूने कभी टूट💔 कर चाहा था।
किस शब्दों में लिखूं तेरी कमी को,बस हर दिन तेरे बिना अधूरा लगता है।
ये मीठी - मीठी बातें करने वाले लोग ,अक्सर जख्म💔 बहुत गहरे देते हैं।
मुझसे जुदा होने का इरादा तो उनका था ,पर मेरी मोहब्बत 💔 में उनका नाम आज भी ज़िंदा है।
तुम्हारे लिए मेरा ख्याल नहीं बदलेगासाल तो बहुत बदलेंगे पर मेरा प्रेम💓 नहीं बदलेगा।
पता नहीं मुझे हक़ है या नहींपर मुझे अच्छा लगता है तुम्हारी फिक्र करना।
💭 "Aap jaise dil se mehsoos karne wale logon के लिए, हमारी शायरी कभी खत्म नहीं होती…"

0 Comments