LOVE SHAYARI IN HINDI


Love Shayari  In Hindi . यह शायरी दिल की गहराइयों से निकलकर आपके प्रेम की मिठास , समर्पण और उसके पवित्रता को बयां करती है। शायरी के जरिये प्रेमी अपने दिल की बात की गहराइयों को बेहद रोमांटिक तरीके से पेश करते है। इसमें मोहब्बत के हर रंग चाहे खुसी ,दर्द  तड़प या  खूबसूरती की बात हो। यह शायरी प्रेमी के दिलों को जोड़ने के साथ - साथ उनके रिश्तों को और भी मजबूत बनाती   है। जिससे प्यार की महक  हर एक मोहब्बत करने वालो तक पहुँचती है। 


   ROMANTIC LOVE SHAYARI IN HINDI  💖

LOVE SHAYARI 



ये आइना क्या दे पाएंगे 

तुम्हारी खूबसूरती का सबूत ,

कभी मेरी आँखों   से पूछो की

कितनी खूबसूरत हो तुम।  


इंसान चाहे कितना भी खुश क्यों न हो  

जब वह अकेला  होता है तो 

वह उस इंसान को  याद करता है 

जिसे  वो दिल  से  प्यार करता है 



    इन्तजार हमेशा करूँगा लेकिन 
 आवाज नहीं दूंगा ,

लिखूंगा हर शायरी तेरे लिए 

पर तेरा नाम नहीं लूंगा। 

दिल के रिश्ते किस्मत से बनते है 

 वरना  मुलाकात तो हजारों से होती है।


और  कोई नहीं आएगा  इस दिल में 💖  क्योंकी 
मैंने ख़त्म कर दी सारी मोहब्बत तुम पर 


कभी जरुरत पड़े तो याद कर लेना 
हमने बात करना छोड़ा है साथ देना नहीं 


 पता  नहीं कौन सा रिश्ता है तुमसे 
हजारों अपने है  लेकिन याद तुम्हारी ही आती है 

😢 "Agar ye shayari ne aapke dil ko chhoo liya, to sochiye – aur kitni shayariyaan aapka intezaar kar rahi hain..."

Post a Comment

0 Comments